एक महिला ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोटेदारों पर अक्सर खाद्यान्न न देने व कम राशन देने का प्रायः आरोप लगते ही रहे हैं। साथ ही मारपीट करने एवं दुर्व्यवहार करने की भी बातें अक्सर प्रकाश में आती रहती हैं। वर्तमान में ऐसा ही एक मामला जिले के बखिरा नगर पंचायत के लेडुआ महुआ के झुंगिया में प्रकाश में आया है। जहाँ पर मीरा पत्नी बैजनाथ निषाद का आरोप है कि कोटेदार रामचन्द्र ने राशन नहीं दिया। इसके उलट चोरी का आरोप लगा करके मारा-पीटा और घसीटा भी गया। इस कोटेदार के दुर्व्यवहार के विरुद्ध नागरिको में जबरदस्त आक्रोश है। नागरिकों ने कोटेदार रामचन्द्र के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। जबकि कोटेदार रामचन्द्र ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पीड़ित महिला मीरा का कथन है कि कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है । जबकि प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिला है।