Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लोलपुर कोटेदार की महिला ने की आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत



संजय श्रीवास्तव 

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के लोलपुर गांव के कोटेदार राजबहादुर व उनके दोनों बेटों ने अपने व परिचितों के नाम से आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने कि शिकायत गांव की रहनेवाली महिला खुशी सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40018322032797पर कर न्याय की मांग की हैं।




क्षेत्र के लोलपुर गांव के कोटेदार राजबहादुर सिंह पुत्र शंकर सिंह व उनके दोनों बेटों शुभम सिंह व शिवम् सिंह पर गांव की रहने वाली महिला खुशी सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40018322032797 पर शिकायत दर्ज कराई है।


इस शिकायत में उन्होंने बताया कि राजबहादुर गांव के कोटेदार है इनके नाम पुश्तैनी जमीन 15बीघा थी यह कोटा का राशन ब्लैक कर अवैध संपत्ति एकत्र कर अपने परिजनों व लोगों के नाम बेनामी संपत्ति एकत्र किया है ।

यह सभी अवैध संपत्ति कोटेदारी राशन तेल ब्लैक कर बनाया है इस संपत्ति में दो पक्का मकान , ट्रैक्टर ट्राली दो पहिया वाहन सहित करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाया है ।


इन अवैध संपत्ति कोटेदार ने अपनी पत्नी के नाम बैनामा 2018मे गाटा संख्या 121,464,478,549,590,591,592ख,565ख,593ख कराया है, कोटेदार ने अपने व पत्नी के नाम असंक्रमणीय भूमिधर रुप में दर्ज कराया ।


वहीं कोटेदार ने अपने बेटो के नाम 2021मे 621ख/0.1010,411ग/0.0810,874अ/0.4050 के नाम जमीन खरीदा गया है।


 इस जमीन में शासन के मानक को दरकिनार किया गया इस तरह ख़ुशी सिंह ने कुल 12 मुद्दे पर जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे