Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी।


 बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है तथा दिनांक 08 दिसम्बर 2022 तक दावे आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। 


उन्होने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशन के प्रयोगार्थ समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने राजनैतिक दलों से कहा कि मतदाता सूची की गहनता से अपने-अपने अधीनस्थ बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से दिखवा लिया जाये। 


यदि कोई त्रुटि या किसी अर्ह मतदाता का नाम सम्मिलित करने से छूट गया हो तो दिनांक 08 दिसम्बर 2022 तक आवेदन पत्र भरवाकर मतदाता सूची को अद्यावधिक कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2022 तक किया जायेगा तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा।


उन्होने कहा कि अविलम्ब विधान सभावार/मतदेय स्थलवार बीएलए नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा देंं। 


बैठक में भारतीय जनता पार्टी से साधू दूबे, सीपीएम के लाल बहादुर तिवारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम बरन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डा0 लालजी त्रिपाठी, बीएसपी से महेन्द्र कुमार, आरएलडी से आजादी अली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे