करनैलगंज:डंपर की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे,चालक की मौके पर मौत



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया मोड़ के पास डंपर की जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। 


वहीं कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भंभुआ चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया मोड़ के पास डंपर व कार की भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई।


 पुलिस के मुताबिक लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी हरिओम गुप्ता(28) पुत्र ठाकुर प्रसाद कार से गोंडा की तरफ आ रहे थे। तभी मसौलिया के पास गोंडा की तरफ से आ रहे डंपर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।


 इस दुर्घटना में कार सवार हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। भंभुआ चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 


उनके पहुँचने पर शव का पंचनामा एंव पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने