Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर थानाध्यक्ष ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में बुधवार को थाने में धर्मगुरुओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा जारी नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को यह भी बताया गया कि तय डिसेबल से अधिक आवाज पर कार्रवाई निश्चित होगी।


बुधवार को ईसानगर थाने में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा  दिए जाने की बात कही गई।


थानाध्यक्ष ने सभी को शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देकर बताया कि धर्मस्थलों पर मात्र एक ही लाउडस्पीकर लगेगा वह भी 45 डिसेबल से अधिक आवाज पर बजाने पर कार्यवाही होगी। 


साथ ही बताया कि कुछ धर्म स्थलों पर सुबह चार बजे ही लाउडस्पीकर बजने शुरू हो जाते हैं, उन धर्मस्थलों के सभी संचालक आवाज को बेहद धीमी रखें व नए लाउडस्पीकर न लगाये। 


इसके साथ ही डीजे बजाने वालों को डीजे बजाने के लिए उपजिलाधिकारी से अनुमति लेना जरूरी बताया । इस दौरान बैठक में मौलाना इरफान, लाली खां,कुलदीप, निजामुद्दीन खां, मोनिस खां, श्रवण अवस्थी, कुलदीप अवस्थी, साजिद अकील सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे