Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम की तनी भृकुटी, एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बार-बार अवैध अतिक्रमण करने वाले या चकमार्गाे को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करके उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। 


वे संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज भी तहसील दिवस में चकमार्ग पर अतिक्रमण एवं सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले आए हैं। 


राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर ऐसे सभी 15 मामलों का आज ही निस्तारण कर रिपोर्ट दें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। 


पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार झा ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण का निर्देश दिया।


तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी ने तहसील कैंपस में स्थित नगर पंचायत भानपुर कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त किया। 


निरीक्षण में उन्होंने पाया कि जुलाई माह के बाद कैशबुक, स्टॉक रजिस्टर, संपत्ति रजिस्टर मेनटेन नहीं किया गया है। लिपिक ने यहां पर जून में कार्यभार ग्रहण किया है और उसने कोई कार्य नहीं किया। 


जिलाधिकारी ने इनको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने राज्य वित्त आयोग एवं 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि और उसके सापेक्ष व्यय का निरीक्षण किया। 


उन्होंने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी रजिस्टर पूरी तरह से दर्ज किए जाएं। उनके द्वारा पुनः इस कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। 


ईओ नगर पंचायत ऋचा सिंह ने बताया कि चार सफाई कर्मियों को सफाई नायक के रूप में काम लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 वार्ड का यह नगर पंचायत है और 5 सफाई नायक पर्याप्त है। चार सफाई कर्मियों से भी सफाई का कार्य लिया जाए।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एमआरएफ सेंटर का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए। नगर पंचायत भवन में भी मरम्मत की आवश्यकता है, इसका शीलन ठीक कराया जाए। उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण किया, साथ ही पूर्व में खरीदे गए लगभग 6000 डस्टबिन में से अवशेष डस्टबिन के स्टोर का निरीक्षण किया। 


उन्होंने निर्देश दिया कि इसको तत्काल लोगों में वितरित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने रामनगर ब्लाक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत मनौली उर्फ हिंदू नगर, लघु गौशाला का निरीक्षण किया। 


पिछले 2 महीने से बार-बार कहने के बावजूद गौशाला व्यवस्थित ना किए जाने पर उन्होंने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर गौशाला व्यवस्थित नहीं की जाती है, तो ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया जाएगा। 


उन्होंने गौशाला के अंदर मात्र दस पशु पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गौशाला में कम से कम 50 पशु रखे जाएं, चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाई जाए। वर्तमान में एक टीनसेड के नीचे ही चारों तरफ पॉलिथीन बांधकर पशुओं को रखा जा रहा है।


जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर बेहद नाराजगी व्यक्त किया तथा बीडीओ को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर कार्य करा कर अवगत कराएं। इस अवसर पर उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया, वृक्षारोपण किया तथा गौशाला के सामने चारागाह की भूमि पर नैपियर घास रोपित किया ताकि भविष्य में गायों को चारा मिलता रहे। 


इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार झा, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे