Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेलवा गदियाना का शातिर हिस्ट्रीशीटर तौकीर हुआ गिरफ़्तार



आयुष मौर्या 

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीशीटर को  कोतवाली पुलिस ने पकड़कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। 


पुलिस को इसकी कई ममलो में काफी दिनों से तलाश थी। इस हिस्ट्रीशीटर पर कोतवाली धौरहरा समेत लखनऊ में दर्जन भर संगीन मामलों में मुकदमें पंजीकृत है।


पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ पकड़ने का चलाये जा रहे अभियान  धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गदियाना मजरा खरवयहिया नम्बर एक के निवासी हिस्ट्रीशीटर तौकीर अहमद को धौरहरा पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। 


जिसको शनिवार को उपनिरीक्षक राजन कुमार,सिपाही सप्ताह दत्त त्रिपाठी व सोनवीर ने पकड़ लिया। जिसके पास से एक तमंचा समेत कारतूस बरामद कर मुक़दमा पंजीकृत करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। 


तौकीर पर कोतवाली धौरहरा समेत लखनऊ के इटौंजा थाने में बलवा,मारपीट समेत अन्य दर्जन भर मुकदमें दर्ज है। इस बाबत  कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर तौकीर की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। 


जिसको पकड़कर आज जेल भेजा गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे