Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:याद में जिनके लोचन सजल हो गए.......



पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

गोण्डा।नवाबगंज क्षेत्र के कटरा कुटी पीठ पर  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं मदन मोहन मालवीय के पावन जयंती पर विचार गोष्ठी एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ! 


सर्वप्रथम अटल बिहारी बाजपेई एवं मदन मोहन मालवीय के चित्र पर अयोध्या जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी सहाय एवं राष्ट्रीय कथावाचक पं  अमरेश्वरानंद महाराज के द्वारा  दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया ! 


इसके बाद आए हुए कवियाे एवं अतिथियों का स्वागत  पीठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी चिन्मयानंद दास ने अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर किया ! 


वक्ताओं ने   पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को राजनीत का पितामह कहते हुए विस्तृत विचार रखा ! कवि सम्मेलन का संचालन रविंद्र पांडे रवि ने किया ! 


कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नंद कुमार तिवारी मुकुल ने किया !


  कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ संत शरण त्रिपाठी संत के सरस्वती वंदना से हुआ ! घनश्याम पांडे गोंडवी ने  रचना पढ़ते हुए कहा कि 'फसल से तुम फल दल कंद ले लो... मुकेश मारतड ने कहा कि रामलला के मंदिर में से जो पाषण शिलाए है... नंद कुमार तिवारी मुकुल ने कहा कि बहे जहां नित ज्ञान की गंगा.... रामानंद सागर ने कहा कि जो शख्स यहॉ जोरू का गुलाम नहीं है... आचार्य अभिमन्यु ने कहा कि भारत का भाल कभी झुक नहीं सकता... कृष्ण कुमार सिंह दीप ने कहा कि त्याग ,तप साधना की फसल ऊगिहैं यहां... जनार्दन सिंह ने कहा कि नौजवानों तुम्हें यह देश बनाना होगा.... शिवपूजन शुक्ला ने कहा कि राम की वंदना श्याम की बंदना...डॉ संत शरण त्रिपाठी ने कहा कि चित्त काे ही तवाेवन बना लो सखे... प्रेम गोंडवी ,रजेश पांडे ,इंद्रपाल सिंह  सहित  दो दर्जन कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचना के साथ का पाठ किया ! 


इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह , सतपाल सिंह सचदेवा,  शशि कला श्रीवास्तवा, जय प्रकाश श्रीवास्तव , विनोद कुमार गुप्ता, डॉ अरुण सिंह , विनोद गुप्ता,  दिवाकर मौर्य , विपनेश पांडे , डॉ कुमार , पं परशुराम शर्मा ,शरद शर्मा ,श्याम तिवारी ,राम प्रकाश पांडे लेखपाल बिहारी पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे