सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बृजभूषण शरण सिंह ने किया | CRIME JUNCTION सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बृजभूषण शरण सिंह ने किया
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बृजभूषण शरण सिंह ने किया

 


पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोण्डा: सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत  माँ सरस्वती और बजरंग बली जी की प्रतिमा पर दीप्रज्वालित एवं पुष्प अर्पित उन्हें शत शत नमन करते हुए आसमान में तिरंगे से रंगे गुब्बार उड़ाकर शुभारंभ किया। 



तत्पश्चात उन्होंने प्रांगण में उपस्थित ग्रामीण अंचलों से आए खिलाड़ियों के फ्लैगमार्च में सलामी ली। विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आए हुए प्रतिभागियों परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कर भव्य उद्घाटन किया।


ग्रामीण अंचलों से आए  खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा टीशर्ट पहनाकर पुरस्कृत कर उन्हें हार्दिक बधाई दी।



 उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि खेलों इंडिया जीतों इंडिया  "खेलेगा इंडिया- खिलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया" अभियान से जरूर खेल के क्षेत्रों में विश्व गुरु बनेगा। 



और गांव- गांव में छिपी खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी और गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आये बच्चे २००,४००मीटर दौड़ वहीं पुरुष वर्ग के 400,1600 मीटर दौड़ जूनियर और सीनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे खेल प्रतियोगिता में रस्साकसी रंगोली वालीबाल मेंहदी खो खो कबड्डी लंबीकूद संगीत सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत विशिष्ट अतिथि डा बीएल सिंह व पालिकाध्यक्ष नवाबगंज डा सत्येन्द्र सिंह ने माला पहनाकर किया ।


इस मौके पर प्रशासक रामकृपाल सिंह संजीव सिंह अरविंद सिंह सतीश सिंह डा अजय मिश्रा डा देवानंद तिवारी डा जितेन्द्र झा डा रजनीश पांडेय सुधीर यादव शानकश्यप सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com