Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में 11 बजे तक नहीं बनाए गए पर्चे,दूरदराज से आये मरीज घंटों हुए हुए बेहाल



आयुष मौर्या 

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:एक तरफ जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लोगों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए आये दिन अस्पतालों की जांचकर कार्रवाई कर रहे है वहीं जनपद खीरी की तहसील धौरहरा में  स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। 


जिसका नज़ारा शुक्रवार को पीएचसी ईसानगर में देखने को मिला जहां डॉक्टर समय से पहुच गए पर अन्य स्वास्थ्य  कर्मचारियों की लापरवाही से 11 बजे तक पर्चे न कट पाने से मरीजों का इलाज नहीं हो सका। 


जिसकी शिकायत होने के बाद सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण प्रभारी से मांग कर कार्रवाई करने की बात कही है।


धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर की पीएचसी में शुक्रवार को 11 बजे तक कर्मचारियों के न पहुचने की वजह से पर्चे नहीं बन सके। जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूद डॉक्टर जितेंद्र बहादुर बेबस नजर आए। 


इसी दौरान मरीजों ने पर्चे के अभाव में इलाज न हो पाने की शिकायत सीएमओ से की तो उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉ.जितेंद्र बहादुर से फ़ोन पर वार्ता कर अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध करवाने की बात कह कार्रवाई करने की बात कही। 


इस बाबत अस्पताल में इलाज के लिए पहुचे मरीज विनोद कुमार व लक्ष्मी देवी ने बताया कि सुबह इलाज के लिए वह अस्पताल पहुच गए थे यहाँ अस्पताल के ताले खुल गए 10 बजे डॉक्टर भी बैठकर पुराने पर्चे पर मरीजों को देख रहे थे पर नया पर्चा काटने वाले 11 बजे के बाद भी नहीं पहुचें जिसकी वजह कई मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पाया। 


इसकी शिकायत सीएमओ से भी की गई जिन्होंने डॉक्टर से बात कर अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण मांग कर मरीजों को देखने की भी बात अस्पताल में बैठे डॉक्टर से कही उसके कुछ देर बाद मरीजों को देखने का काम शुरू हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे