नवाबगंज: तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से गढ्ढे में पहुंचा



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या

गोण्डा। बुधवार की देर रात करीब १२ बजे नवाबगंज की तरफ से ढेमवाघाट की तरफ जा रहा तेजगति से टैंकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा चालक घायल।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक टैंकर तेजगति से नवाबगंज ढेमवा घाट मार्ग पर जा रहा था कि अचानक टैंकर चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और टैंकर लेकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा जिसमें टैंकर चालक घायल हो गया।


 रात में ही लोगों ने घायल को हास्पिटल पहुंचाया इस घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर टैंकर चालक की जान बचाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने