Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विश्व हिंदू महासंघ ने की मदरसा शिक्षक अख्तर हुसैन के आतंकी गतिविधियों की जाँच की मांग

 


डीएम प्रियंका निरंजन को सात बिंदुओं पर पत्र लिखकर सौपा, की जांच की मांग

सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले मे विश्व हिंदू महासंघ बस्ती के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा गया है, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही में तैंनात शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन का संबंध पाकिस्तान सहित अनेक इस्लामिक देशों से है। 


वह गजवा ए हिंद की सोच को साकार करने के लिए पूर्वाचल में मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवास कर देश के विरुद्ध आतंकी साजिस कर रहा है। उसके सरपरसती में बस्ती, संत कबीर नगर, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर सहित पूर्वांचल के अनेक जिलों में विदेशी चंदों से मदरसे संचालित किये जा रहे हैँ। 


फंड कलेक्शन के लिए वह अक्सर नेपाल, सऊदी अरब, दुबई, मलेशिया, इंडोनेशिया की यात्रा करता रहता है। उसके द्वारा भड़काऊं साहित्य छ्पवाकर मदरसों व मुस्लिम बहुल इलाकों में बाटा जाता है।


संज्ञान में यह भी आया है कि मौलवी अख्तर हुसैन आपराधिक प्रवृत्त का व्यक्ति है। उसके विरूद्ध मस्जिद में दंगा फसाद फैलाने के मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद तथा बस्ती के वाल्टरगंज थाने में कई आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अस्तु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आपसे निम्न निवेदन है।


1 .मौलवी अख्तर हुसैन

मदरसों के संचालन व अपने हैंडलर से मिलने के लिए प्रायः विदेशों की यात्रा करता है, और वहाँ से अकूत दौलत लेकर पूर्वांचल में अपना जाल फैला रहा है। अतः इसके पासपोर्ट व वर्ष 2010 से अद्यतन की गयी विदेश यात्राओं की जाँच की जाय।


2.मौलवी अख्तर हुसैन मदरसा संचालन के नाम देश-विदेशों से चंदे लाकर पूर्वांचल के अनेक जिलों में मुस्लिम नौजवानों को देश व हिन्दुओं के विरुद्ध जेहाद करने के लिए आतंकी कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है। उसके पूर्वांचल माड्यूल की जाँच कराई जाय।



3. मौलबी अख्तर हुसैन जमात -ए- रजा -ए -मुस्तफ़ा नाम से संगठन चलाता है, जिसमें मुस्लिम नौजवानों को जोड़ता है, फिर उनके दिमाग को इस्लामिक शिक्षा के नाम पर ब्रेनवास कर कट्टरवादी बनाता है, और देश में सरिया कानून लागू करने की बात करता है।



4.मौलवी अख्तर हुसैन के पाकिस्तानी कनेक्शन व ट्रेरर फंडिंग के रूप में संग्रह किये अकूत सम्पत्ति व उसके व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच कराई जाय।



5. मौलवी अख्तर हुसैन के मोह्ल्ला -विधियानी, थाना- कोतवाली, खलीलाबाद , संतकबीरनगर के आवास

व उसमें मौजूद लाइब्रेरी की रेंडम जाँच कराई जाय।



6. मौलवी अख्तर हुसैन के तैनाती स्थल मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही में मौजूद इनके व्यक्तिगत लाइब्रेरी व कमरे की गोपनीय जांच कराई ।


7. मौलबी अख्तर हुसैन के विधियानी खलीलाबाद में मौजूद आवास पर इस्लामिक जिला जज संत कबीर नगर का बोर्ड लगा कर चलाये जा रहे अबैध अदालत की जांच कराई जाय।


अदालत चलाये जाने का समय सायं 5 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है। अतः आपसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि प्रकरण की अत्यंत गंभीरता को देखते हुए तत्काल किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे