Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...लापरवाही से नवजात शिशु की मौत से हंगामा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला महिला चिकित्सालय में इलाज के अभाव में नवजात शिशु की मौत का मामला गरमाता जा रहा है । पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया तथा जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करके दोषी अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है । जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट तलब किया है ।


जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को जिला महिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत पर नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया । परिजनों ने अस्पताल की एक नर्स पर रुपए न देने पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है । जिलाधिकारी ने कमेटी बना कर 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है । बेलवा सुलतानजोत निवासी मनोज की पत्नी संध्या की तबीयत खराब होने पर प्रसव पीड़ा के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां संध्या को नार्मल डिलबारी हुई । संध्या के पति मनोज का आरोप है कि पत्नी के प्रसव के बाद अस्पताल की नर्स रेनू सिंह द्वारा 21 सौ रूपये की मांग की गई जिसे देने में वह असमर्थ था । उसने नर्स को पांच से रुपए दिए जिसे नर्स ने उठाकर फेंक दिया । गुरुवार की सुबह नवजात की तबीयत बिगड़ने पर वह नर्स एवं अस्पताल कर्मियो के पास दौड़ता रहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे उसका बच्चा मर गया । बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया । इस घटना से नाराज मृतक नवजात के परिजनों ने जिलाधिकारी महेंद्र कुमार से मुलाकात की और सारी आपबीती उन्हे बताई । जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए है । जिलाधिकारी डा.महेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है, जो 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देगी । अगर मामला सही पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे