Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विशाल स्कोर के सामने ढेर हुई अवध उतरौला


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार 9 दिसंबर का पहला मैच टाइगर इलेवन (बिहार) बनाम अवध उतरौला के मध्य खेला गया । मैच मे अवध उतरौला ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । टाइगर इलेवन बिहार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन का विसाल स्कोर खड़ा किया । अवध उतरौला को 206 रन का लक्ष्य दिया । बलरामपुर प्रीमियर लीग के इतिहास में अभी तक सबसे विशाल स्कोर टाइगर बिहार की तरफ से बनाया गया है ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवध उतरौला की पूरी टीम महज 8.2 ओवर में 54 रन ही बना सकी और ये मैच टाइगर बिहार ने 151 रन के भारी अंतर से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली तीसरी टीम बानी । इस मैच में बेस्ट प्रदर्शन के लिए अमन यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया । अमन यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 89 रन की यादगार पारी खेली । दूसरा मैच नियाज़ी वारियर्स बनाम फाइट क्रिकेट क्लब (बलरामपुर ) के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया फाइट बलरामपुर के कप्तान अक्षय खान ने फाइट बलरामपुर की टीम 15 ओवर मे मात्र 71 रन बना कर आल आउट हो गयी। और नियाज़ी की टीम कों 72 रनो का आसान सा लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए नियाज़ी वारियर्स की टीम ने ये मैच 5, 5 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नियाज़ी के गेंदबाज सरोज को दिया गया । नियाज़ी वारियर्स के गेंदबाज सरोज पनमानिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर मे 15 रन देकर 4 विकेट भी लिए । मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे राशिद हुसैन (चाँद क्रिकेटर पूर्व कप्तान जामिया मिलिया दिल्ली) एवं पुनीत सिंह (युवा समाज सेवी), स्कोरर मजीद इब्राहिम, अमन खान, ओवैसी मकरानी, अम्पायर लाइक अंसारी , वाकिब राजा, संदीप सिंह राजपूत, चन्द्र प्रकाश, कॉमेंटेटर फरीद वारसी, मुन्ना, अतिउर्रह्मान, शहीद रक़ीब, मारूफ, मीडिया प्रभारी मासूम रज़ा, सुनील दत्त श्रीवास्तव, आयोजक: मेहताब जमील एवं सलीम खान, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद सलमान सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे