रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर ऑनलाइन करीब 40 हजार रुपये ठगी हुई। जालसाजों के चपेट मे...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर ऑनलाइन करीब 40 हजार रुपये ठगी हुई। जालसाजों के चपेट में स्थानीय कोतवाली इलाके के नगवा कला निवासी अमित शुक्ला उस समय आ गये जब वे अपने घर पर कुछ जरूरी काम निपटाने में व्यस्त थे।
उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंम्बर से काल आयी। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अरून शुक्ला बताया और कहा कि वह गोमती नगर लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय से बोल रहा है।
यही नहीं उसने अमित शुक्ला के आवास संम्बन्धी जरूरी व गोपनीय जानकारी भी दी जो उन्होने आवास के लिये आवेदन करते समय दी थी। इसके बाद उसने बताया कि आपका आवास प्रधान ने कई बार लिस्ट से कटवा दिया है।
इस बार लेना है तो 39 हजार 200 सौ भेज दीजिए। काम हो जायेगा, उसके झांसे में आने के बाद अमित शुक्ला ने 57 सौ रुपये, 13 हजार 5 सौ रुपये व 20 हजार रुपये तीन बार में करके उसको गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह युवक फिर से 12 हजार और मांगने लगा तो इन्हे आशंका हुई।
मामला जब तक समझ में आता काफी देर हो चुकी थी। अपनी फरियाद लेकर कोतवाली करनैलगंज पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई । इस प्रकरण पर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच करायी जा रही है।
COMMENTS