बसंत पंचमी एवं 74 वे गणतंत्र दिवस पर मनाया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम



सुलतानपुर:पटवा आदर्श इंटर कॉलेज कुबेपुरम मुस्काबाद रजवाड़े रामपुर  जनपद सुल्तानपुर में74 वे गणतंत्र दिवस एंव बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



 देशभक्ति कार्यक्रमों की मची धूम बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ रैली निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आए हुए मुख्य अतिथि के रूप उप जिला अधिकारी  वन्दना पांडे ने 5100 रुपए देकर प्रोत्साहित किया ।



 उप जिलाधिकारी वन्दना पांडे ने बच्चों की भविष्य उज्जवल की कामना करने के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य के पी पटवा व प्रबान्धिका शीला पटवा को इस बात के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इतने सुंदर  शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जो अति सराहनीय । 


उप जिलाधिकारी ने  आश्वासन दिया की शिक्षा क्षेत्र में जो भी सहयोग की जरूरत पड़े उसे शासन प्रशासन के द्वारा पुरा सहयोग किया जाएगा। 


इस मौके पर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के पी पटवा  प्रबान्धिका शीला पटवा अतिथि के साथ आए हुए मुख्य वक्ता एवं अंग्रेजी प्रवक्ता प्रवीण कुमार पाठक का आभार व्यक्त किया। अंकुर मिश्रा, चंद्र प्रकाश वर्मा, सविता सिंह, रघुराज प्रताप वर्मा, अमरजीत, रिम्पी पांडे व अन्य शिक्षक गण और अभिभावक ने  अपने अपने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने