मोहम्मद सुलेमान गोण्डा: मनकापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढी विद्यानगर के कुछ गरीब लोग 20 वर्षों से अधिकारियों के दफ्तर का च...
मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा: मनकापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढी विद्यानगर के कुछ गरीब लोग 20 वर्षों से अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्राम पंचायत गढ़ी निवासिनी फात्मा ने बताया कि हमने आवाज के लिए कई बार ऑनलाइन कराया ग्राम प्रधान को भी कागजात दिए और विकास भवन में कई वर्ष पहले आवास के लिए एक मेला आयोजित किया गया था।
जिसमें भी हमने आवास की मांग संबंधित कागजात दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ और मेरा नाम आवास लिस्ट में है अभी एक बार लेखपाल तथा दो अन्य राज्य कर्मचारी जांच करने आए उन्होंने मनमानी रिपोर्ट लगाकर हमारे आवाज को कैंसिल कर दिया।
वही विद्यानगर गांव निवासी वैस मोहम्मद ने भी अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन आवास नहीं मिला दोनों लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दोनों शिकायतकर्ता छप्पर के घर में रहने को मजबूर हैं ।
वही फातमा ने बताया कि हमने छप्पर का घर बनाकर रह रहे थे लेकिन बरसात में वह गिर गया अब मैं किराए के मकान लेकर रह रहे हो आत्मा ने बताया कि बरसात में जितना पानी गिरता था सब घर के अंदर गिरता था खाने-पीने सहित ओढ़ना बिछौना तक बर्बाद हो जाता था लेकिन 20 वर्षों से कई प्रधान हुए सभी से शिकायत किया और सभी ने आवास देने का आश्वासन भी दिया।
विकास भवन तक दौड़ लगाई थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई यह लोग काफी गरीब है ।
किसी तरह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन करते हैं जबकि सरकार का दावा है कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा सभी को पक्के मकान उपलब्ध कराया जाएगा ।
लेकिन यहां पर सरकार के आदेश का भी कोई असर नहीं है सारे आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं और गरीब लोग आवास के लिए तरस रहे हैं इनका सुनने वाला कोई नहीं है!
COMMENTS