मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा:झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर बनकट के मजरा सुकुल पुरवा के लोग आज भी पक्की सड़क को तरस रहे हैं लेकिन आजादी के बाद से आज तक इन लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई।
जबकि हर जगह की सड़क बन गई है और सरकार का भी आदेश था कि सभी सड़क पक्की होगी इसी इंतजार में लोग बैठे रहे लेकिन इन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
विद्यानगर से सुकुल पुरवा तक जाने वाली सड़क आज भी गड्ढों में तब्दील है जिससे बरसात में सुकुल पुरवा गांव वालों को आने जाने में काफी परेशानी होती है यह ब्राह्मण बहुल गांव है। जहां पर लगभग दो दर्जन लोग रहते हैं ।
इसी रास्ते से अन्य जगह के लोग भी आते जाते हैं उक्त गांव निवासी अंकित कुमार शुक्ला विकास शुक्ला जितेंद्र कुमार शुक्ला रिंकू विनोद कुमार शुक्ला कृष्ण कुमार शुक्ला अरूणेरेंद्र कुमार शुक्ला सहित अन्य लोगों ने कई वर्षों से प्रशासन से व जनप्रतिनिधियों से बुक सड़क बनवाई जाने की मांग की लेकिन किसी ने नहीं सुना लोगों ने बताया कि बरसात तो क्या हर मौसम में आने जाने में परेशानी होती है और बरसात में भीषण युक्त पानी में जाना पड़ता है ।
जिससे गांव जाने वाले महिलाओं बच्चों सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है लोगों ने प्रदेश सरकार से उक्त सड़क को बनवाने की मांग की है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ