वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में 43 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर तैनाती की जायेगी।
उन्होने भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया है कि दिनांक 14 जनवरी से 16 जनवरी तक ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा करायी जायेगी।
दिनांक 17 जनवरी से 02 फरवरी तक आवेदन पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किये जायेगें। दिनांक 03 फरवरी से 08 फरवरी तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय मे ंप्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जायेगा।
दिनांक 09 फरवरी से 16 फरवरी तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत की जायेगी एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जायेगा।
दिनांक 17 फरवरी से 24 फरवरी तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति की जायेगी तथा दिनांक 25 फरवरी से 27 फरवरी तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदो ंके सम्बन्ध में जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, एडीओ पचांयत से प्राप्त की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ