Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया पुलिस ने भटके बालक को परिजनों से मिलाया



 मैराज शेख

मसकनवा गोण्डा:घर से नानी के घर के लिए निकला दस वर्षीय बालक भटक गया। मोतीगंज थाना क्षेत्र मधुपुर सिसाई गांव का रहने वाला अवनीश पुत्र क्रांति गुरुवार को छपिया थाना क्षेत्र के गड़रही आनंदी पुरवा में स्थित अपने नानी के घर के लिए निकला था।


 लेकिन नानी के घर न पहुंचकर पाण्डेय पुरवा गन्ना क्रय केंद्र पहुंच गया। जहां छोटे बालक को अकेले इधर-उधर भटकता देख आसपास के लोगों ने उसे भोपतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


 साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्चे की तस्वीर प्रसारित कर उसे उसके परिजनों से मिलाने का आह्वान किया। पुलिस की तत्परता के कारण कुछ देर में बालक के परिजन का पता लग गया।


 जिन्हें भोपतपुर चौकी पर तैनात सिपाही राममिलन चौहान व आकाश कुमार ने बालक को परिजन के सुपुर्द कर दिया।परिजन ने जब बच्चे को सकुशल देखा तो उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे