Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:अंतर्रमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल,जानिए किसने मारी बाजी



पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा।अंतर्रमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शिवसावित्री महाविद्यालय ने साकेत महाविद्यालय को छ विकेट से हराकर जीता मैच विजेता टीम के गेंदबाज सुरज बने मैन आफ द मैच वहीं बल्लेबाज उत्कर्ष बने मैंन आफ द सीरीज मुख्य अतिथि नंदिनी नगर महाविद्यालय प्रशासक रामकृपाल सिंह ने दिया विजेताओं को जीत बधाई।


मिली जानकारी अनुसार नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अंतर्रमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रोमांचक मुकाबले शिवसावित्री महाविद्यालय टीम ने टास जीतकर गेंदबाजी ली तथा साकेत महाविद्यालय २८ ओवर में ६ विकेट खोकर मात्र ९६ रन बनाये सबसे ज्यादा अमित शुक्ला ने २६ रन बनाए ।


वहीं गेंदबाजी कर रहे सूरज उत्कर्ष व आसिफ ने तीन तीन विकेट झटके वहीं ९७ रन का पीछा करने उतरी शिव सावित्री महाविद्यालय के बल्लेबाजो ने मात्र ४ विकेट खोकर २२ सवे ओवर में ९७ रन बनाकर मैच जीता जिसमें बल्लेबाज उत्कर्ष ने धमाकेदार शुरुआत कर ५० रनों की पारी खेली आलराउंडर प्रदर्शन के लिए उत्कर्ष को मैन ऑफ द सीरीज तथा सूरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


 विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को नंदिनी नगर महाविद्यालय प्रशासक रामकृपाल सिंह ने मोमेंटो व ट्राफी भेटंकिया तथा दोनों टीमों को बधाई दी है इस मौके पर खेल शिक्षक डा जितेन्द्र झा डा सुधीर यादव डा गौरव श्रीवास्तव डॉ देवानंद तिवारी सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोच मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे