Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:नकदी व मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के भटनी स्थित अपने गांव के पास मोबाइल पर बात कर रहे युवक को तमंचा सटाकर बदमाश पांच हजार की नकदी व मोबाइल छीनकर भाग निकले। 


जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पीछा करके एक बदमाश को बाइक समेत धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाश को बाइक समेत पकडकर लालगंज कोतवाली ले गयी। पुलिस बदमाश से पूछतांछ मे जुटी हुई है। 


लालगंज कोतवाली के भटनी निवासी अभय सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी शुक्रवार की सुबह करीब साढे नौ बजे अपने घर के समीप स्थित एक पुल पर बैठकर किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। 


आरोप है कि इसी बीच एक बाइक पर तमंचा लहराते तीन बदमाश वहां पहुंचे और युवक के कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बदमाश युवक के जेब मे रखा पांच हजार रूपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया। 


बदमाश पीडित को कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीडित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा करके बदमाशो को बसंतगंज गोविंदपुर के पास घेर लिया। 


ग्रामीणों से घिरा देख बदमाश तमंचा निकालकर लहराने लगे और फायरिंग का भी असफल प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों ने दूर से ईट फेंककर हमला कर बदमाशो को दबोच लिया।लेकिन दो बदमाश भागने मे कामयाब रहे।


 ग्रामीणों ने एक बदमाश को बाइक समेत पकडकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घटना का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। 


रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज का कहना है कि युवक से छिनैती की घटना की जानकारी है। गिरफ्तार किये गये बदमाश से पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे