वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के नेतृत्व में जूनियर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र व महामंत्री संतोष नारायण मिश्र से मिला।
लालगंज तहसील मे एसडीएम तथा अधिवक्ताओं के बीच गतिरोध को लेकर जूनियर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष व महामंत्री के द्वारा आज जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर वार्ता हुई कि प्रतिनिधिमण्डल को जानकारी दी गई।
अध्यक्ष व महामंत्री को जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में लालगंज के अधिवक्ताओं की मांग का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस आश्वासन पर सम्यक विचार करते हुए लालगंज एसडीएम के विरूद्ध कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जाता है। लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ तहसील के इस अवधि में एसडीएम को लेकर लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन में सहयोग के लिए जूनियर बार एसोशिएसन प्रतापगढ़, आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन प्रतापगढ़ , तहसील कुण्डा, पटटी, सदर व रानीगंज एवं जनपद के सभी बार एसोशिएसनों के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
प्रतिनिधिमण्डल में लालगंज पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्रा व महामंत्री शेष तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ