कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नेताद्वय ने मृतक आत्मा को चिर शांति प्रदान करने को ईश्वर से प्रार्थना की है। नेताद्वय ने कहा कि ईश्वर पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
नेताद्वय ने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष स्व. शरद यादव ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में अपनी ईमानदारी और कर्मठता से पूरे देश में पहचान बनायी है। स्वर्गीय शरद यादव समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार समेत तीन राज्यों से लोक सभा का सदस्य बनने का उनका अदभुत कीर्तिमान भी रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेरे पिछले राज्यसभा के कार्यकाल के दौरान मुझे शरद यादव के नजदीक आने का मौका मिला था।
मैं उनकी बेबाकी शैली से बहुत प्रभावित हुआ था। शरद यादव के निधन से शोषित वंचितो व गरीब तथा पिछले तबके के लोगों की आवाज सदा के लिए खामोश हो गयी है। उनका आकस्मिक निधन पीडादायक हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ