कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर के राजापुर बाजार मे हो रही सामूहिक श्रीराम कथा को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कथा के पांचवे दिन अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास कृष्णानंद शास्त्री गर्ग ने कथा प्रसंग में कहा कि धर्म की ही सदैव जीत होती है।
जब जब धरती पर साधु सन्तों, धार्मिक लोगों पर अधर्म का घोर संकट होता है तो भगवान् मानव रूप में अवतार लेकर अधर्म का नाश कर धर्म की पुर्नस्थापना करते है।
कथा व्यास ने कहा कि सतयुग त्रेता व द्वापर युगों में मानव रूप में जन्म लेकर नारायण ने लोगों को कष्टो से उबारा है और धर्म की पताका को फिर से स्थापित किया है।
इस मौके पर अरविंद उपाध्याय, दयाराम मिश्र, प्रधान भइयाराम, डा. अम्बुज मिश्र, आनंद प्रकाश, जयप्रकाश, विनय गुप्ता राहुल, नटवर लाल सोनी, नीरज, मोनूू, राजेश सिंह आदि ने कथाश्रवण किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ