एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर पुलिस ने जिला बदर अपराधी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस टीम ने ईसानगर क्षेत्र के दुर्गापुर पड़री से जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
जिस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इस बाबत ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह स्वयं मंगलवार को ईसानगर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,सिपाही धनंजय सिंह, शिवचंद,राहुल कुमार,कृष्ण कुमार व तिलेश्वर सिंह के साथ न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे जिला बदर अपराधी संजय सिंह पुत्र रामू सिंह निवासी दुर्गापुर पड़री थाना ईसानगर को गिरफ्तार किया है,
साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि शातिर जिला बदर अपराधी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ