Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जेसीआई शाहगंज सिटी के जूनियर विंग ने चाइनीज मांझा के बिक्री और उपयोग के खिलाफ चलाया जन जागरूकता अभियान



  शादाब  

जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज में शुक्रवार को युवाओं ने चाइनीज मांझा के बिक्री और उपयोग के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली । 


सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग द्वारा आयोजित इस रैली में फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी शिरकत की एराकियाना स्थित पेट्रोल पंप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदानंद राय ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । 


उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा से हर साल होने वाली दुर्घटनाएं और मौत को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है । सरकार ने चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ नियम बनाए हैं जिनका सभी को पालन करना चाहिए । 


उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना की जेजे चेयरमैन आदित्य अग्रहरि ने बताया कि एराकियाना से निकलकर जागरूकता रैली मेन रोड के तमाम चौराहे होते हुए जेसीज चौक स्थित जेसीज बूथ पहुंची, जहां वक्ताओं ने चाइनीज मांझा का उपयोग रोकने को लेकर अपने विचार रखे । रास्ते में संचालन रविकांत जायसवाल ने किया ।


अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि रैली में सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रों ने भी हिस्सा लिया । छात्रों के हाथों में होर्डिंग्स थे, जिनमें चाइनीज मांझा से पशु पक्षियों और इंसानों को होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे