कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। बीएसएफ मे तैनात जिले के जांबाज जवान शिव बहादुर सिंह की वीरगति को लेकर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीएसएफ ने एएसआई के पद पर तैनात शिव बहादुर सिंह ने सेवा के दौरान शहादत देकर प्रतापगढ़ के शौर्य की गाथा के इतिहास के पन्ने मे एक और अदम्य साहस का अध्याय देश के नाम किया है।
वहीं रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी शहीद शिव बहादुर सिंह के वीरगति को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान को अविस्मरणीय कहा है।
सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना की ओर से यह जानकारी शनिवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति मे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ