रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां नगर के मेन हाईवे पर लगीं स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं। दिन में इन लाइटों के जलने से बिजली की अनावश्यक खपत हो रही है।
करनैलगंज नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रात में उजाला करने के लिए गोंडा-जरवल फोरलेन हाईवे के बीचों-बीच स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं हैं। यह स्ट्रीट लाइटें रात में जलने के साथ-साथ दिन में भी जलती रहती हैं। जिससे कहीं न कहीं नगर पालिका की प्रशासनिक उदासीनता नजर आ रही है।
वहीं सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। ये कोई नई बात नहीं है अफसरों की उदासीनता के चलते अक्सर स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं। इस संबंध में ईओ प्रियंका मिश्रा का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते समस्या आई है जिसे सही कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ