रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कादीपुर निवासी पारसनाथ ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह बीमार रहता है।
उसका बड़ा पुत्र सुरेश वर्मा खेती-किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बीते 6 जून को सुरेश वर्मा की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उसने दैवीय आपदा का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
जिस पर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा अभी तक जांच करके फाइल नहीं जमा किया गया है। जिससे उसको सरकारी सहायता नही मिल पा रही है।
पीड़ित ने सहायता दिलाने की मांग की है। उधर एसडीएम हीरालाल कहते हैं कि इस सम्बंध में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से जबाब मांगा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ