महराजगंज:सपा कार्यालय पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जयंती | CRIME JUNCTION महराजगंज:सपा कार्यालय पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जयंती
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महराजगंज:सपा कार्यालय पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जयंती



कर्पूरी वास्तव मे सादगी एवं उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे :आमिर हुसैन

उमेश तिवारी

महराजगंज। मंगलवार को मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जननायक स्वतंत्रता सेनानी बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर का जयंती मनाया गया। 


उक्त अवसार सर्वप्रथम उनके चित्र पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने माला पहनाकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 


कर्पूरी ठाकुर के राजनीतिक और सामाजिक जीवन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि कर्पूरी वास्तव मे “सादगी एवं उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे”उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में समाजवादी विचारधारा को पकड़कर ब्रिटिश हुकूमत को छात्र जीवन से ही चुनौती देना शुरू कर दिया था। 


देश की आजादी के बाद आचार्य नरेंद्र देव, जय प्रकाश नारायण, डाक्टर राम मनोहर लोहिया जैसे समाजवादी पुरोधा के सानिध्य में रहकर समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने के लिए तत्पर रहें आप बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहकर सर्वप्रथम पिछड़ी जाति के आरक्षण को सरकारी नौकरियों मे लागू करवाया।


 इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव भाई रामलाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर बिहार के समस्तीपुर जिले में गरीब सबिता (नाई)परिवार मे पैदा होकर समाज के विघटनकारी एवं सामंतवादी ताकतों से आजीवन लड़ते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे समाज और देश के निर्माण में कर्पूरी ठाकुर जी का योगदान ऐतिहासिक रहा है।


इस अवसर पर अमीर खान एवं निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस पर समाजवादी सरकारों में घोषित किया गए सार्वजनिक अवकाश को लेकर, समाजवादी पार्टी संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव का प्रशंसा किया ।


उन्होंने कहा कि वंचित शोषित पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज को देश के मुख्य धारा में लाने के लिए स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के योगदान को हम समाजवादी लोग जीवन पर्यंत नहीं भूलेंगे। 


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ,विजय जायसवाल ,मक्खू प्रसाद ,सतपाल यादव, दीनबंधु उर्फ दीपू यादव, विजय यादव, शमीम खान, प्रदूमन्न शर्मा, प्रफुल्ल चंद्र सागर, मोहम्मद रफीउल्लाह, टुन्ना तिवारी,आशुतोष शुक्ला, सूरज यादव, राजेश निषाद, राममिलन गौड़ ,समसुद्दीन अली, रणजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे