Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आजादी से आज तक मोतीगंज रेलवे स्टेशन को नहीं मिली एक भी मेल एक्सप्रेस ट्रेन



मोहम्मद सुलेमान

 गोंडा !आजादी से आज तक नहीं मोतीगंज रेलवे स्टेशन को नहीं मिली मेल एक्सप्रेस ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने के लिए रेलवे विभाग से लेकर सांसद तक को दिया गया प्रार्थना पत्र मिला निराशा।


चुनाव के समय सभी लंबे-लंबे वादे करते हैं और सभी ने कहा था कि चुनाव के बाद मेल एक्सप्रेस के ठहराव मोतीगंज में होगी लेकिन कहावत है कि जब नगीचे चुनाव आवत है भारत मांगो पुलाव इ कहावत मोतीगंज क्षेत्रवासियों के ऊपर पूरी तरह सटीक बैठती है ।


मेल एक्सप्रेस के ठहराव को कौन कहे जो पैसेंजर ट्रेन चलती थी सुबह गोरखपुर से गोंडा के लिए और शाम को 6:00 बजे गोंडा से गोरखपुर के लिए वह भी बंद हो गई एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को कौन कहे जो चलती थी ।


वह भी बंद हो गई जिससे दूरदराज यात्रा करने वाले यात्रियों को व क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी होती है लोगों ने कहा कि देहातों में कहावत है गए थे पूत मांगन और भतार भी गवाय आयन यह बिल्कुल मोतीगंज वासियों के लिए सटीक बैठता है ।


क्योंकि मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते-करते पैसेंजर ट्रेन को भी गवा बैठे मोतीगंज बाजार निवासी अमित मोदनवाल गिरजा शंकर नाग अजय कुमार सिंह एडवोकेट विकास शुक्ला मोहम्मद सईद संदीप कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने रेलवे विभाग से लेकर सांसद तक से गुहार लगाई लेकिन मिला तो मिला सिर्फ निराशा!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे