बनारसी मौर्या नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज क्षेत्र के पर्वती गांव में नलकूप की नाली टूटूने से परेशान गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प...
बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज क्षेत्र के पर्वती गांव में नलकूप की नाली टूटूने से परेशान गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर टूटी पानी नालियों को बनवाने की मांग की हैं ।
इस मामले के बाबत सहायक नलकूप अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका है बजट मिलते ही नाली ठीक कराया जाएगा ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के पर्वती गांव के किसानों और स्थानीय लोगों ने गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से परेशान होकर नलकूप विभाग द्वारा गांव में सिंचाई के लिए बने पुराने टुटे फुटे नाली निर्माण ना कराये जाने से परेशान होकर प्रदर्शन कर नाली को ठीक कराने की मांग की है ।
इस मामले के बाबत सहयाक अभियंता नलकूप विभाग रमेश चंद्र ने बताया बजट ना होने से काम नहीं हो पा रहा है बजट आते ही नाली निर्माण/ मरम्मत कराया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में पिंकू शुक्ला कल्लू मिश्रा लल्ला मिश्रा रमेश मिश्रा रामजी मौर्या जिताऊ मौर्या सहित करीब एक दर्जन किसान व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
COMMENTS