Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी में 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जायेगा फाइलेरिया अभियान



अलीम खान 

अमेठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विमलेंदु शेखर ने अवगत कराया है कि जनपद में आज 10 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 कार्यक्रम का शुभारम्भ  अध्यक्ष जिला पंचायत  राजेश अग्रहरि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व दवा खाकर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम जनपद में 10 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक चलाया जायेगा, जिसमें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को 1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा व्यक्तियों को आशा/आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जायेगी। इस अभियान में 15 दिनों तक जनपद के प्रत्येक घर में दो सदस्यीय 1760 टीम द्वारा गृह भ्रमण तथा 298 पर्यवेक्षकों द्वारा टीमों का सुपरविजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं को दवा का सेवन नही कराया जायेगा। इस अभियान को लेकर मा0 अध्यक्ष द्वारा जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की गयी कि वह दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करते हुए जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे