सुनील उपाध्याय
बस्ती। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट बताया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने इस ऐतिहासिक बजट के प्रस्तुति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा।
उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे यह बजट नए भारत और विराट भारत की आधारशिला है।
कहा कि इस बजट में रेलवे, बुनियादी ढांचे के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, रोजगार के अवसर, फाइनेंस क्षेत्र में बड़े बदलाव, मिशन कर्मयोगी, ग्रीन ग्रोथ, इनकम टैक्स पर राहत, एमएसएमई सेक्टर सहित मातृशक्ति तथा युवा शक्ति के लिए अच्छी पहल की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ