Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बौद्ध धर्म से जुड़े संगठनों ने लुंबिनी में राम कथा के विरोध में किया प्रदर्शन



उमेश तिवारी

 महराजगंज:बौद्ध धर्म से जुड़े संगठनों ने नेपाल के लुंबिनी में होने वाले रामकथा प्रवचन के विरोध में प्रदर्शन किया है। रुपन्देही जिले के भैरहवा में सड़क पर उतर कर बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने मंगलवार से होने वाले राम कथा के विरोध प्रदशर्न कर रोकने की मांग की थी। इस विरोध के बाद कई संगठनों के लोग इस आयोजन का समर्थन किया है।


शनिवार को प्रदर्शन कर कहा गया था कि इस आयोजन से लुंबिनी की गरिमा कम होगी और धार्मिक हमले बढ़ेंगे। कहा गया कि लुंबिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली, केवल बौद्धों के लिए आस्था का केंद्र है। 


वहीं, इस विरोध के बाद उद्योग वाणिज्य संघ भैरहवा, मारवाड़ी सेवा संघ, सिद्धार्थ होटल संघ, लुंबिनी होटल संघ, पत्रकार संघ रुपन्देही, पर्यटन से जुड़े लोगों ने लुंबिनी में रामकथा के आयोजन का समर्थन किया है। 


वरिष्ठ समाजसेवी चेतन पंत, नरेश कैसी, सीपी श्रेष्ठ, श्रीचंद आदि लोगों का कहना है लुंबिनी में मुरारी बापू की रामकथा होने से लुंबिनी का ही देश-विदेश में नाम होगा। कहा कि इस आयोजन का विरोध उचित नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे