Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा बीडीओ ने ग्राम पंचायत मे बन रहे आवास व गौशाला का किया निरीक्षण



आयुष मौर्या

धौरहरा खीरी। बीडीओ धौरहरा ने गौ आश्रय केंद्र बसंतापुर का निरीक्षण कर गायों को रहने व उनको दिये जा रहे चारे पानी की व्यवस्था को देखा गया इस दौरान एक घायल अवस्था मे पाई गई जिसका इलाज कराया गया। 



मंगलवार को बीडीओ धौरहरा चन्दन देव पांडेय गौ आश्रय स्थल बसंतापुर का निरीक्षण किया गया इस दौरान गौ आश्रय स्थल मे एक गाय के पैर मे चोट लगी मिली जिसका मरहम पट्टी कराया गया गौशाला मे पर्याप्त मात्रा में भूसा लगभग 75 क्विंटल मौके पर पाया गया,साथ ही हरा चारा भी पशुओं को उपलब्ध है। 


सोलर लाइट की व्यवस्था गौशाला में ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई है जिससे रात में प्रकाश की व्यवस्था रहती है पेयजल की सुविधा उपलब्ध है जिसको सोलर पावर से संचालित किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया की जल्द ही बकरी पालन तथा मुर्गा पालन को पुनः प्रारम्भ करने हेतु सचिव से कहा गया है। 


उसके बाद ग्राम पंचायत हरदी, विकास में आवास की जांच टीम के द्वारा को गई। सत्यापन एडीओ आईएसबी आलोक शुक्ला, ग्राम रोजगार सेवक, प्रधान आदि लोगो की उपास्थि में किया गया। कुछ पक्के बने आवासों का नाम काटा गया। कई पात्र व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 


सेक्टर प्रभारी को तत्काल आवास लाभार्थियों का दस्तावेज तैयार करा कर धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए गए। कई ऐसे लाभार्थियों का भी सत्यापन एवम बयान लिए गए जिनके द्वारा पूर्व में गांव के दबंग लोगों द्वारा जबरजस्ती दबाव बनवाकर शिकायत कराई गई थी जबकि वह आवास हेतु पात्र हैं। 


उनके द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने जानबूझ कर शिकायत कराई गई है, जबकि वो लोग खुद ही अपात्र रहे और बड़ा पक्का मकान बनाए हुए है। इस दौरान  ग्राम पंचायत सचिव नवल किशोर, ग्राम प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे