कमलेश खमरिया खीरी:खमरिया थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से दो लोगों को अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे न...
कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से दो लोगों को अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि चिकवन पुरवा मजरा समर्दा निवासी शाहरुख पुत्र यूनुस को 12 बोर के देशी तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक अन्य स्थान से रुपई पुत्र सुंदरलाल निवासी पंडित पुरवा मजरा खमरिया को भी 12 बोर के देशी तमंचा और एक कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण के बाद दोनों को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
COMMENTS