वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ बाबा भयहरण नाथ धाम क्षेत्र में जिला मुख्यालय से दूर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में जिला कार्यसमिति एवं डाटा प्रबन्धन कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगमलाल गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा एवं सांसद प्रतापगढ़ विशिष्ट अतिथि नागेंन्द्र रघुवंशी जिला प्रभारी प्रो0 शिवाकान्त ओझा पू0 मंत्री बृजेश शर्मा पू0 विधायक रामशिरोमणि शुक्ल एवं सुरेश भारती शिव प्रकाश मिश्र सेनानी सदस्य प्र0 कार्यसमिति कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम मिश्र एवं संचालन एक सत्र का राजेश सिंह महामंत्री द्वितीय सत्र का राजेश मिश्र राजन जि0उपाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन और वंदेमातरम गीत से हुआ।उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है फिर भी विपक्ष सदन नहीं चलने दे रही है बीबीसी के द्वारा जारी डाक्यूमेन्ट्री की निन्दा करते हुये कहा कि यह हमारी न्यायपालिका पर हमला है जिस प्रकार से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया जा रहा है ये विदेशी मीडिया की चाल है कि देश कैसे प्रगति के मार्ग पर जा रहा है आज जनपद में अपराध में कमी आयी है हमारे एवं सदर विधायक के सतत प्रयास से हादीहाल में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था जिसमें जिले से ही नहीं अपितु बाहर से भी उद्योगपति आए और जिसमें लगभग 1000 करोड़ों का निवेश प्रस्ताव आया है। निवेश होने से जहां हमारे जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। द्वितीय सत्र में अशोक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ने पूर्व कार्यसमिति के प्रस्ताव की पुष्टी की फिर आशोक मिश्र पू0जिला महामंत्री ने राजनैतिक प्रस्ताव को पढ़ा जिसका अनुमोदन पू0 जिलाअध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी प्रो0 शिवाकान्त ओझा एवं बृजेश शर्मा ने किया। राजनैतिक प्रस्ताव की पुष्टि अजय वर्मा जिला मंत्री ने किया।राजनैतिक प्रस्ताव पर बोलते हुये ओझा जी ने कहा कि जो रामचरितमानस अभी पढ़े नहीं हैं वह उनकी कमियों को निकाल रहे हैं।रामचरितमानस एक ग्रंथ ही नहीं अतीत जीवन दर्शन है।जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम निर्बल दलित कुचले आदिवासियों के संयोजन से धर्म की स्थापना की थी उसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी माननीय नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ की सोच के साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास चाहती हैं और यह तभी संभव होगा जब सब का प्रयास होगा। यह समिति विकृत मानसिकता वाले नेताओं की घोर निंदा एवं भर्त्सना करती है।राजनैतिक प्रस्ताव पर बोलते हुये नागेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पथ अंत्योदय प्रण अंतोदय लक्ष्य अंत्योदय पर निरंतर आगे बढ़ते हुए गांव गरीब किसान व समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबंध है। सशक्त भारत के निर्माण की खातिर दिन रात पसीना बहाने वाले आप जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं की लगन व परिश्रम तथा जनता के आशीर्वाद से वर्ष 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व करना है। विपक्षी दलों द्वारा भाजपा के विकास व विजय रथ को रोकने की अनेकों कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब जनता देगी राष्ट्र के मान सम्मान से खिलवाड़ कर स्वार्थों के नकारात्मक राजनीति करने वाले विरोधियों को जनता पहचान चुकी है देश के महान जनता अब भाजपा के साथ है और भाजपा जनता के साथ।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हरिओम ने सभी आये हुये अतिथियो और कार्यकर्ता को आभार देते हुये कहा कि 2024 में एवं स्थानीय निकाय चुनाव में पूरे जनपद में पुनः कमल खिला कर मा0जगत प्रकाश नड्डा जी मा0 भूपेंद्र चौधरी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभा सिंह क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रूची केसरवानी आशीष श्रीवास्तव पवन गौतम, अशोक सरोज, सिन्धुजा मिश्रा, देवेश त्रिपाठी सह मीडिया प्रभारी, राघवेन्द्र शुक्ल एवं सभी मण्डल अध्यक्ष सभी कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ