वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़, खूब खेलो और देश का नाम रोशन करो। उक्त बातें शनिवार को नगर के चिलबिला स्थित कैंप कार्यालय में युवा खिलाड़ियों क...
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, खूब खेलो और देश का नाम रोशन करो। उक्त बातें शनिवार को नगर के चिलबिला स्थित कैंप कार्यालय में युवा खिलाड़ियों को वालीवाल किट प्रदान करते हुए सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार दोनों ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है। इस क्रम में सरकार द्वारा तरह-तरह के संसाधन खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायक मौर्य ने ग्राम सभा जहरगो, विकासखंड सदर से आए हुए खिलाड़ी अनुज कुमार पाल, रविकांत पाल, महेंद्र प्रताप पाल, शिवकुमार एवं अरुण सिंह को वालीबाल की संपूर्ण किट प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। किट पाकर खिलाड़ियों के चेहरे पर गजब का उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सदर विधायक के प्रतिनिधि अरुण मौर्य भी उपस्थित रहे।
COMMENTS