कुलदीप तिवारी लालगंज, प्रतापगढ़। अग्निकांड मे मासूम की मौत को लेकर सरकार द्वारा दैवीय आपदा के तहत शनिवार को एसडीएम ने पीडित को सहायता राशि न...
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। अग्निकांड मे मासूम की मौत को लेकर सरकार द्वारा दैवीय आपदा के तहत शनिवार को एसडीएम ने पीडित को सहायता राशि निर्गत होने का प्रमाण पत्र सौंपा। लालगंज तहसील के सांगीपुर थाना के पहाडपुर में बीती दो जनवरी को आकस्मिक अग्निकांड मे गांव के वीर प्रताप यादव पुत्र शंभूनाथ की चार माह की बेटी का निधन हो गया था। शासन द्वारा दैवीय आपदा के तहत मृतका के पिता वीरप्रताप के खाते में चार लाख तीन हजार दो सौ की धनराशि भेजी गयी। शनिवार को एसडीएम सौम्य मिश्र व सीओ रामसूरत सोनकर ने तहसील मुख्यालय पर वीरप्रताप को आपदा सहायता अवमुक्त होने का प्रमाण पत्र सौपा। इस मौके पर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, बीडीओ लालगंज अश्विनी सोनकर, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी व प्रदीप सिंह मौजूद रहे।
COMMENTS