Gonda colonelganj:शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक में तैनात शिक्षक संतोष कुमार यादव के निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को शिक्षक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर 70 हजार रूपए नगद सहायता राशि परिजनों को दिया। वहीं शिक्षकों द्वारा दिवंगत शिक्षक के खाते में लगातार सहायता राशि ऑनलाइन भेजी जा रही है। मुलाकात कर उन्हे हिम्मत तथा सान्त्वना प्रदान की। स्वर्गीय शिक्षक संतोष कुमार यादव करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय रेकसडिया में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे और गत दिवस उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके परिवारिक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते शिक्षकों ने उनके परिवार की मदद के लिए एकजुटता दिखाई और सभी शिक्षकों ने अपने दिवंगत शिक्षक के लिए आर्थिक सहयोग एकत्र किया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय सहित ब्लॉक के लगभग सभी शिक्षकों ने सहयोग राशि एकत्र परिवार को सौंपा। नगद एकत्रित की गयी धनराशि 70 हजार रूपए उनकी धर्म पत्नी को सौंपा गया। जिसमें दिनेश कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, राम कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार निषाद, सूर्य नाथ मौर्य आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने