Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक:संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव तालाब उतरता मिला



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोण्डा। थाना क्षेत्र के गिलौली पंचायत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। स्वजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिलौली के मजरे मझगवा से जुड़ा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी सुमन ( 27) पुत्री द्वारिका गौतम बुधवार सुबह 6 बजे के करीब शौच के लिए गई हुई थी। घंटो बीत जाने के बाद जब युवती वापस घर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। गांव के बाहर  तालाब के किनारे पहुंचे तो देखा  युवती का शव पानी में उतरा रहा था। परिजनों के मुताबिक पैर फिसलने से युवती की डूबकर मौत हो गई। वही जन चर्चा है कि जिस तालाब में युवती के डूबने की बात कही जा रही है उसमें मजह घुटने भर पानी मौजूद हैं। ऐसे में डूबने व आत्महत्या किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे