Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिहार के रास्ते नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश में एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी महिला एसएसबी की हिरासत में,सामने आया उजेबिकस्तान कनेक्शन



उमेश तिवारी

काठमांडू / नेपाल:सीतामढ़ी -- बिहार स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है। सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनबरा बार्डर पर एसएसबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में एक भारतीय नागरिक को भी एसएसबी ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी को स्थानीय सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पूछताछ को लेकर पुलिस को भाषा समझने की दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से ट्रांसलेटर को खोजने की प्रकिया चल रही है। बताया जाता है की सोनबरसा के भारत नेपाल सीमा पर तैनात बीओपी 323/25 पर एसएसबी के जवान गश्त लगा रहे थे कि अचानक उनकी नजर दो महिलाओं पर पड़ी। महिलाओं को देखने से यह प्रतीत हो रहा था की वो किसी दूसरे मुल्क की हैं। उनका पहनावा और बात करने की शैली भी अलग तरह की प्रतीत हो रही थी। जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो दोनों महिला उज्बेकिस्तान की बताई गई।


दोनों महिलाओं के पास से उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट बरामद किया गया जो वहां की सरकार द्वारा जारी किया गया है। एक महिला का नाम रेनो है तो वही दूसरी महिला का नाम ओगुलीजन है। दोनों की उम्र लगभग 25 साल के आसपास है। इतना ही नहीं इनके साथ एक भारतीय नागरिक जिसको हिरासत में लिया गया है उसका नाम अमित कुमार है जो सीतामढ़ी के ही बथनाहा थाना के हरिबेला का रहने वाला है।


सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम सोनबरसा थाना पहुंच कर हिरासत में लिए गए विदेशी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो भारत में प्रवेश करने का उनके पास वीजा नहीं था। बिना इजाजत यह भारतीय सीमा से होते हुए नेपाल जा रहे थे। सीतामढ़ी  मुख्यालय के डीएसपी राम कृष्ण ने बताया कि इसको लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। अभी तक शुरुआती जांच में आपत्तिजनक जानकारी नहीं मिल सकी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे