रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग प्रशिक्षक के पद पर योगाचार्य आदर्श मिश्रा का चयन हुआ है। करनैलगंज क्षेत्र में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर पाल्हापुर चचरी में योग प्रशिक्षक पद के लिए 187 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया था। जिसमें योग के प्रति निष्ठा रखने वाले करनैलगंज क्षेत्र के जहंगिरवा निवासी योगाचार्य आदर्श कुमार मिश्रा को योग प्रशिक्षक के पद पर चयनित किया गया है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, गुड्डू सिंह, रवि प्रताप सिंह, अमिताभ मिश्रा, एसडीएम हीरालाल, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अरुण सिंह, अभिषेक दूबे, हर्षित सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Tags
gonda