The accused arrested for assaulting a roadways driver in Karnailganj
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को रोडवेज चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को लखनऊ से बलरामपुर जा रही बाराबंकी डिपो की बस को करनैलगंज हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर बाइक सवार तौफीक निवासी ग्राम नसीरपुर थाना कटरा बाजार अपने कुछ साथियों के साथ बस को रोकर चालक के साथ मार-पीट की गयी थी। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में भर्ती कराया गया था। वादी आश्रय अवस्थी की तहरीर पर करनैलगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गया।
COMMENTS