Marvelous refraction of light, pencil vision from an empty glass did wonders by making a pension scene in a glass filled with water
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा। जनपद गोंडा के तहसील मनकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनबरसा आज्ञाराम मनकापुर में बने कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया प्रतिदिन सुर्खियों में रहते हैं। आपको बताते चलें कि बलजीत सिंह कनौजिया स्कूल के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फोटो व वैज्ञानिक तरीके के तमाम चीजें के बारे में जागरूक करते हैं और वहां के छात्र-छात्राएं अपने हुनर से कागज के टुकड़ों से विभिन्न देशभक्तों का स्वतंत्रता सेनानियों सहित अन्य लोगों का चित्र बनाकर प्रस्तुत करते हैं। जिसे देखकर स्कूल के सभी शिक्षक बहुत ही खुश होते हैं।बृहस्पतिवार को उक्त विद्यालय के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने प्रकाश का अपवर्तन खाली गिलास में पेंशन का दृष्ट हुआ पानी भरे गिलास से पेंशन का दृश्य बनाकर लोगों को और भी चौंका दिया और छात्र छात्राओं को जागरूक किया की सभी शिक्षा के साथ-साथ और भी कलाएं सीखें। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न कलाओं का भी प्रदर्शन करती हैं जो सोशल मीडिया पर चलने के बाद काफी चर्चा में रहता है। उक्त विद्यालय हमेशा अधिकारियों तथा क्षेत्र के लोगों शिक्षक शिक्षिकाओं बीच सुर्खियों में रहता है यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ देश के अमर शहीद वह देश के विभिन्न लोगों के बारे में भी बताया जाता है उनके चित्र भी बनाए जाते हैं जिससे यह विद्यालय जिले में तो क्या प्रदेश में मशहूर है।
COMMENTS