Spraying of nano urea by drone in Maharajganj, crowd of farmers gathered
उमेश तिवारी
महराजगंज के निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा गौरा निपनिया में गुरूवार को प्रक्षेत्र दिवस पर नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड की ओर से खेतों में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
इस दौरान आंचलिक प्रबंधक राजीव शर्मा ने नैनो यूरिया और ड्रोन द्वारा छिड़काव करके लेबर मजदूरी और समय की बचत से किसानों को अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार द्विवेदी ने खेती की उपज व वैज्ञानिक विधि से खेती करने का टिप्स दिया। जिला प्रभारी अजय कुमार सिंह, जवाहरलाल जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने खेतों में दवाओं के उपयोग की जानकारी देते हुए कम लागत अधिक उपज के बारे किसानों को अवगत कराया।
इस मौके पर अरुण कुमार पांडेय, रमेश चंद्र चौरसिया, डॉ. डीपी सिंह, डोंट तकनीकी ऑपरेटर वीरम कुमार गोस्वामी, मनीष कन्नौजिया, ओमप्रकाश पांडेय, अनिल कुशवाहा, प्रदीप पांडेय, राधेश्याम, सुरेश, गोविंद मद्धेशिया आदि किसान मौजूद रहे।
COMMENTS