Three injured including woman in accident at different places in Nawabganj, condition critical
रामकुमार मिश्रा
गोंडा! नवाबगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुए हादसों में एक महिला सहित कुल 03 लोगों को गंभीर चोंटे आई है।
थाना क्षेत्र के खरगूपुर गाँव के मौहारी मजरा निवासी हनुमान उम्र 56 वर्ष पुत्र मनोदत्त बुधवार की शाम करीब 07 बजे गन्ने की छिलाई करके साइकिल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में रामपुर मोड़ के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया।ठोकर लगने से हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज नवाबगंज सीएचसी पर चल रहा है वहीं पवन कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र प्रेमनाथ निवासी रायपुर थाना वजीरगंज बिजना उम्र 50 वर्ष पत्नी नीबर निवासी उपरोक्त को बाइक पर बैठाकर नवाबगंज से घर वापस जा रहा था कि रास्ते में कोल्ड स्टोर चौराहे पर वह सांड से टकरा गया जिससे बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सांड की वजह सलोग प्रतिदिन घायल होते जा रहे हैं चलती राह में सांड बीच सड़क पर आ जाते हैं जिस वजह से लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है इस पर शासन प्रशासन की निगाहें आखिर क्यों नहीं जा रही हैं
COMMENTS