The electricity department is flouting the plan to provide electricity to every household
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गांव में हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को बिजली विभाग ठेंगा दिखा रहा है। चार साल पहले गांव में खंभे लगा दिए गए, तार दौड़ा दिए गए मगर बिजली आज तक नहीं दौड़ी। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम शीशामऊ निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र विक्रम तिवारी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम शीशामऊ के मुद्रा पाठक पुरवा में 48 माह पूर्व बिजली विभाग द्वारा विद्युत पोल स्थापित कर तार भी खिचवा दिया गया था। जिससे ग्रामीण काफी खुश थे, मगर इतनी लम्बी अवधि बीतने के बाद भी अभी तक गांव में बिजली की रोशनी नही दिखी है। उन्होंने विद्युत लाइन का निरीक्षण करवाकर विद्युत सप्लाई दिलाये जाने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी नृसिंह नरायन भारतीय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS